TA Army Bharti 2024 : नमस्कार दोस्तों जो भी पुरुष या महिला आर्मी में जॉब करना चाहते हैं तो उनके लिए एक बहुत बड़ा खुशखबरी सामने आया है जिसमें यह है कि प्रादेशिक सेना भर्ती मैं आवेदन हुआ स्वरूप जिसमें लोअर डिवीजन क्लर्क और एमटीएस की रिक्त पदों पर आवेदन होगा जिसका नोटिफिकेशन 19 अक्टूबर 2024 को जारी किया गया है अधिक जानकारी के लिए पूरा लेख को पढ़ें।
टेरिटोरियल आर्मी की महत्वपूर्ण जानकारियां
Recruitment Organization | Territorial Army Group Headquarters Southern Command, Pune |
Apply Mode | Offline |
Name Of Post | LDC & MTS |
No Of Post | 02 |
Last Date | 17 Nov 2024 |
Job Location | Southern Command, Pune |
Salary | Rs.18,000- 63,200/- |
Category | 10th Pas Govt Jobs |
कब से होगा इसका आवेदन
जो भी पुरुष या महिला इसका आवेदन करना चाहते हैं तो उनको हम बता दें कि इसका आवेदन का ऑफिशल नोटिफिकेशन 19 अक्टूबर 2024 से इसका आवेदन शुरू हो गया है जिसका अंतिम तिथि 17 नवंबर 2024 तक है।
आवेदन करने के लिए क्या योग्यता चाहिए
टेरिटोरियल आर्मी में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को 12वीं कक्षा पास होनी चाहिए साथ ही जो भी एलडीसी पद के लिए उम्मीदवार होंगे उनको हिंदी की टाइपिंग 30 शब्द प्रति मिनट और अंग्रेजी की टाइपिंग 35 शब्द प्रति मिनट तक अवश्य आनी चाहिए तभी आप इसके आवेदन करने के लिए योग्य होंगे।
आवेदन करने के लिए क्या-क्या दस्तावेज लगेंगे
• आधार कार्ड
• पासपोर्ट साइज फोटो मोबाइल नंबर
•चरित्र प्रमाण पत्र
• ईमेल आईडी
• दसवीं का मार्कशीट 12वीं का मार्कशीट
•जाति प्रमाण पत्र
• हस्ताक्षर इत्यादि
कैसे करें इसका आवेदन
• सबसे पहले इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसका फॉर्म डाउनलोड कर लें।
• फार्म में जो जो जानकारी मांगी गई है उसको ध्यान पूर्वक पढ़ें और उसको सावधानी से भरे।
•भरने के बाद₹20 का डाक टिकट में उसे फॉर्म को अटैच करके बंद कर दें।
• लिफाफे में जो एड्रेस दिया गया है एड्रेस पर अंतिम तिथि से पहले उसको भेज दें।
Also Read More….