Jio 5G Speed Problem : भारत में पिछले साल जियो ने 5G लांच किया था उसी के साथ जिओ की तरफ से यह बतलाया गया था कि जिओ का स्पीड 4G से 10 गुना होगा लेकिन शुरू में जिओ का स्पीड में कोई भी दिक्कत नहीं देखा गया लेकिन देश भर में अब देखा जा रहा है कि 5G नेटवर्क में काफी दिक्कत आ रही है पूरी जानकारी नीचे बिस्तर के साथ दी गई।
बड़ा कवरेज में मिलता है काम स्पीड
भारत में 5G 2 साल पहले लांच कर दिया गया लेकिन अभी भी बहुत सारे यूजर 4G का सेवा ही ले पा रहे हैं इसी के तहत भारत में 700 MHz फ्रीक्वेंसी बैंड का इस्तेमाल करने वाले सिर्फ 16 परसेंट की यूजर्स हैं जो बहुत बड़ी एवरेज रेंज के साथ आता है लेकिन इसका स्पीड स्लो मिल रहा है लेकिन भारत में 84 परसेंट ऐसे यूजर है जो 3.5Ghz बैंड का इस्तेमाल करते हैं इसमें कवरेज एरिया काम है लेकिन स्पीड ज्यादा है।
नेटवर्क में दिक्कतें क्यों आ रही है
जिओ की तरफ से यह बताया जा रहा है कि स्पीड में जो प्रॉब्लम आ रहा है उसका जल्द ही सुधार किया जाएगा दिक्कत आने का कारण है बहुत सारे लोग पहले 4G का सुविधा ले रहे थे लेकिन अब वह 5G में शिफ्ट हो गए हैं जिसके कारण जिओ पर अचानक से ज्यादा सरवर प्रॉब्लम आ गया है इसी कारण स्पीड में दिक्कत आ रही है जिओ की तरफ से बताया जा रहा है कि इसका जल्द ही सुधार किया जाएगा।
Also Read More Post….