Bihar Krishi Input Anudan Yojana 2024
Yojna

 Bihar Krishi Input Anudan Yojana 2024 : बिहार कृषि इनपुट अनुदान का आवेदन हुआ शुरू ऐसे करें आवेदन

 Bihar Krishi Input Anudan Yojana 2024जो भी नागरिक खेती करते हैं और वह बिहार सरकार की द्वारा दी गई योजनाओं का लाभ लेना चाहते हैं तो वह हमारे पेज से जुड़े और आपको हम बता दें कि अगर आप भी बिहार कृषि इनपुट अनुदान योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो इस योजना का आवेदन 6 अक्टूबर 2024 से शुरू कर दिया गया था इसका आवेदन जो कृषि अभी तक नहीं किए हैं तो वह हमारे इस लेख को पूरा पढ़ें।

बिहार कृषि इनपुट अनुदान योजना पूर्ण जानकारी

Post Type  Sarkari Yojana/सरकारी योजना
Departments बिहार सरकार कृषि विभाग
Scheme Name  बिहार कृषि इनपुट अनुदान योजना 2024
कितने राशि का प्रावधान है ? 200 करोड़ की राशि का
कितने जिलों के लिए ? पटना सहित एक दर्जन से अधिक जिलों मे

इस योजना के तहत क्या लाभ मिलेगा

•जो भी कृषि इसका आवेदन करेंगे तो उनको नीचे निम्नलिखित दिया गया लाभ दिया जाएगा।

• बहु वर्षीय फसल के लिए 22500 प्रति हेक्टेयर दिया जाएगा।

• सिंचित क्षेत्र के लिए ₹17000 प्रति हेक्टेयर दिया जाएगा।

•असिंचित क्षेत्र के लिए 8500 प्रति हेक्टेयर दिया जाएगा।

• यह सुविधा सिर्फ प्रति किसान अधिकतम दो हेक्टर के लिए ही दिया जाएगा।

• यह सुविधा पंजीकृत रैयत एवं गैर रैयत किस को दिया जाएगा।

इस योजना का आवेदन करने की आखिरी तिथि क्या है

Notification Released Date  06 October 2024
Application Start Date 06 October 2024
Application Last Date Available Soon
Application Mode Online

आवेदन करने के लिए क्या-क्या दस्तावेज लगेंगे

गैर रैयत किसान के लिए

• फोन नंबर
• आधार कार्ड
•फोटो
• बैंक खाता
• सब घोषणा पत्र

रैयत किसान के लिए

• फोन नंबर
• बैंक खाता
•आधार कार्ड
• सब घोषणा पत्र
• फोटो
•अघतन वर्ष

कैसे करें इसका आवेदन

• जो भी कृषि इसका आवेदन करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

• वहां पर आपको एक लिंक मिलेगा उसे लिंक पर आपको क्लिक करना होगा।

•अब आपके सामने नया पेज खुलकर आएगा की अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर सर्च करें।

• उसमें जो जो दस्तावेज मांगे गए हैं उसको भर और सबमिट कर दें।

• उसके बाद आपके द्वारा दी गई खाता में पैसा भेजा जाएगा।

Also Read More Post…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *